News portals-सबकी खबर (शिलाई ) शिलाई विधानसभा में जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में हुई खूनी झड़प के दौरान एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला करते हुए दूसरे व्यक्ति की बाजू को दरात से काटकर अलग कर दी दिया है। यहां जमीनी विवाद में पुरानी रंजिश बताई जा रही है, मामले की भनक लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, शिलाई पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है,जबकि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी मौका से फरार बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि विकासखण्ड की ग्राम पंचायत काडों-भटनोल के गांव भटनोल में परिवारों के बीच जमीनी उलझने चल रही है। जिसको लेकर अक्सर गांव के परिवारों में कहासुनी चलती रहती थी। खुद के हिस्से में मिली जमीन पर भटनोल निवासी नारायण सिंह ने निमार्ण कार्य लगाया हुआ था। जिसे उसी गांव का वीरेंद्र सिंह अपनी जमीन बता रहा है। और सोमवार देर शाम दोनो परिवारों में कहासुनी मारपीट के बार मारपीट शुरू हो गई। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि वीरेंद्र सिंह सुपुत्र मोहर सिंह ने धारदार हथियार से नारायण सिंह के गले को काटने के लिए हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बचने के लिए नारायण सिंह ने बचने की कोशिश की, जिसके बाद तेजधार हथियार का हमला नारायण सिंह के गर्दन की जगह बाजू पर लग गया और बाजू कट कर अलग हो गई है। नारायण सिंह को घायल अवस्था में शिलाई अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल नारायण सिंह को पीजीआई (चंडीगढ़) रेफर किया गया है। जहां नारायण सिंह का इलाज चल रहा है।हालंकि आरोपी वीरेंद्र सिंह मौका से फरार बताया जा रहा है। तथा वारदात के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है।
सूत्रों की माने तो गांव भटनोल के अंदर दोनो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। विवाद के चलते इससे पहले कई बार पुलिस में मामले दर्ज ही चुके है। एक मामले में आरोपी ने गांव के लगभग दो दर्जन से अधिक परिवारों पर संगीन आरोप लगाए है। पुरानी रंजिश के चलते जमीन को लेकर कई बार विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौका का निरीक्षण कर चुके है। और दोनो गुटों को उनके जमीनों की सीमाएं भी बता चुके है। लेकिन दिमागी खुरापात के चलते जमीनी विवाद शांत होने की जगह बढ़ता चला गया और आपसी नोकझोक, खूनी लड़ाई में तब्दील हो गई है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पावटा साहिब ने की
Recent Comments