News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के पंचायत समिति संगड़ाह के BJP समर्थित अध्यक्ष मेलाराम शर्मा को गत 24 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से कुर्सी से हटा चुके क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित BDC Members व स्थानीय MLA शनिवार को AIYC के पूर्व Block President तेजेन्द्र कमल को नया Chairman बनाने में कामयाब रहे। महज 1 Vote की बढ़त से जहां तेजेन्द्र BDC Chairman
बने, वहीं चतर सिंह 2 मतों से उपाध्यक्ष पद पर विजय रहे और यहां 1 सदस्य ने Cross voting की। गत 9 मार्च को कांग्रेसियों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव संबंधी प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद से लगातार प्रदेश में सत्तारूढ़ Congress के नेताओं को चुनौती देने वाले सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक रह चुके मेलाराम शर्मा अपने दावे के मुताबिक आखरी गेंद तक लड़ते रहे और विरोधियों के लिए लगातार परेशानी खड़ी करते रहे। मेला राम शर्मा ने प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के स्थानीय विधायक व कार्यकर्ताओं पर उन्हें हराने के लिए सत्ता व सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर BDC सदस्यों को धमकाने के आरोप लगाए। स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि, हिमाचल में Congress Government बनने अथवा सत्ता परिवर्तन के बाद सूबे में BJP समर्थित 1st BDC का तख्तापलट हुआ है। इसके लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं, CM Sukhvinder Sukkhu, PCC President प्रतिभा सिंह व Deputy Chief Minister मुकेश अग्निहोत्री आदि को बधाई दी। शनिवार को कार्यवाहक SDM Sangrah द्वारा 17 सदस्यीय पंचायत समिति संगड़ाह के इस Election में शामरा गांव के तजेंद्र कमल अध्यक्ष तथा खाला-क्यार के चतर सिंह उपाध्याय निर्वाचित घोषित किए गए। गौरतलब है कि, अविश्वास प्रस्ताव पर 11 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे, जिनमें से अध्यक्ष पद पर 1 व उपाध्यक्ष पद के लिए 2 ने BJP को Vote किए। 2 साल पहले भाजपा समर्थित मेला राम शर्मा भी महज एक वोट से BDC संगड़ाह के अध्यक्ष बने थे और उस दौरान कांग्रेस के तेजेन्द्र कमल उर्फ तेजू को 8 वोट प्राप्त हुए थे। गौरतलब है कि, Congress के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तजेंद्र कमल हिमाचल के उन 111 Youth Congress पदाधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें राहुल गांधी के समर्थन में दिल्ली में हुई Rally में हिस्सा न लेने के लिए गत माह आला कमान ने पदों से हटा दिया गया था।
Recent Comments