News portals-सबकी खबर (सतोंन) हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अन्तर्गत 2 लाख की बीमित राशि खाताधारक के नॉमिनी को दिलवाई । शाखा प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि जसमेर सिंह ने राज्य सहकारी बैंक की सतोंन शाखा से प्रधामन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करवाया था और नॉमिनी के तौर पर अपने भाई विनोद कुमार को रखा था , और जसमेर सिंह की मृत्यु के पश्चात बैंक ने यह राशि उनके नॉमिनी विनोद कुमार को सौंपी । वही बैंक प्रबंधक ने सभी लोगो से बीमा करवाने की अपील की है |
राज्य सहकारी बैंक सतोंन ने दिलवाया 2 लाख का क्लेम

Recent Comments