News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) Chief Minister of Himachal Sukhvinder Singh Sukkhu के करीबी कहलाने वाले गत Assembly Election में Sirmaur District Congress Campaign committee President रहे बृजराज ठाकुर उर्फ छोटा भाई को कांग्रेस मंडल इकाई द्वारा 6 साल के लिए Party से निष्कासित करने का फैसला लिया गया। मंगलवार को विश्राम गृह परिसर संगड़ाह में हुई बैठक में कांग्रेस रेणुकाजी Block President तपेंद्र चौहान की अध्यक्षता में पारित उक्त प्रस्ताव संबंधी Press note क्षेत्र में Social Media पर चर्चा में है। प्रस्ताव में प्रधान परिषद संगड़ाह के अध्यक्ष रह चुके बृजराज के अलावा Congress MLA नाहन अजय सोलंकी के करीबी रिश्तेदार अरूण ठाकुर सहित Party विरोधी गतिविधियों के आरोप के 4 लोगों को तत्काल निष्कासित करने का आग्रह PCC President Pratibha सिंह से किया गया है। मीडिया को पार्टी की ओर से युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय भारद्वाज ने जारी ब्यान में बताया कि, यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। कांग्रेस मंडल महासचिव मित्र सिंह तोमर ने भी फोन पर हुई बातचीत में इसकी पुष्टि की। उधर कांग्रेस के पूर्व State Secretary बृजराज ठाकुर व पूर्व प्रधान अरूण ठाकुर ने कहा कि, उन्हे मंडल इकाई से कोई Notice तक जारी नहीं किया गया और वह हमेशा 1 वफादार कार्यकर्ता के तौर पर कांग्रेस के लिए काम करते रहेंगे। गौरतलब है कि, सुखविंदर सिंह सुक्खू के PCC President होने के दौरान बृजराज ठाकुर क्षेत्र में उनके गुट के एक मात्र नेता थे और उनकी कईं जनसभाएं भी उन्होंने आयोजित करवाई थी। ददाहू-संगड़ाह-हरिपुरधार Road की हालत में सुधार व क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में खाली पद भरने जैसे मुद्दे हाल ही में मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने व ददाहू में नागरिक अभिनंदन को लेकर भी वह Media व Social Media मे चर्चा में रहे। बहरहाल गत 4 माह में कईं बार Chief Minister से क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल मिलवा चुके बृजराज सहित 4 कांग्रेसियों के निष्कासन के फैसले को यहां Party में बड़ी गुटबाजी के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि स्थानीय Congress MLA विनय कुमार का इस बारे कोई अधिकारिक बयान आना बाकी है। कुछ लोग इस बात के भी कयास लगाए हैं कि, जल्द State Leadership के दबाव में रेणुकाजी मंडल इकाई अपना यह फैसला पलट सकती है।
Recent Comments