News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में नगर निगम के चुनावो से पहले कांग्रेस ने शिमला नगर निगम में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने 14 सूत्रीय घोषणा पत्र के माध्यम से शहर में विकास की बात कही है। बेहद स्टीक और बिना गारंटी के इस घोषणा पत्र को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में जारी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार घोषणा पत्र में शामिल सभी बातों को पूरा करने में नगर निगम की मदद करेगी। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में शहरी गरीबों को आवास योजना का बड़ा वादा किया है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कोविड काल में जो कारोबारी दुकानें नहीं चला पाए थे। उनके टैक्स और किराया नगर निगम माफ करेगी। इस संबंध में आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले राज्य सरकार ने फैसला ले लिया है।कारोबारियों का छह महीने का किराया माफ कर दिया जाएगा। आईजीएमसी में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने की बात भी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल की है। इसके अलावा जो अन्य बिंदू इस घोषणा पत्र में हैं, उनमें क्लीन ग्रीन और सुव्यवस्थित शिमला शहर, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, पार्क पार्किंग और सामुदायिक केंद्रों का निर्माण, नशामुक्ति केंद्रों का निर्माण, शहर के उन वार्डों में एंबुलेंस मार्ग बनाने की भी बात कांग्रेस ने कही है, जहां मौजूदा समय में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में मुश्किलें झेलनी पड़ रही है।
वेलनेस सेंटर, इंडोर स्टेडियम, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विस्तार करने, महिलाओं के विकास के लिए कौशल विकास केंद्र स्थापित करने, शहर में बिजली सेवाओं का विस्तार करने, पर्यटन विकास की संभावनाओं की तलाश करने और शिक्षा के सुदृढिक़रण करने की बात कही है। इसके साथ ही कांग्रेस ने सभी वार्डों में पुस्तकालय निर्माण का वादा भी घोषणा पत्र के माध्यम से किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल सभी वादों को पूरा करेगी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का कार्यकाल अभी साढ़े चार साल है। इस दौरान नगर निगम को हरसंभव मदद सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी।
Recent Comments