न्यूज पोर्टल्स- सबकी खबर
रावमापा नघेता की 2 प्रतिभाशाली खिलाड़ी छात्राओं का चयन अन्डर -19 राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता की हुआ है
आशा व अमीषा के चयन से
स्कूल व गांव में खुशी की लहर है।
नघेता विद्यालय के डीपीई मनीष टंडन ने बताया कि विद्यालय की आशु पुण्डीर पुत्री राम लाल पुण्डीर और अमीषा शर्मा पुत्री राजेन्द्र शर्मा का चयन राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता को हुआ।लुधियाना पंजाब में 7 से 12 अप्रैल तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता जो कि जिला कांगड़ा में आयोजित हुई थी। शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रख कर किया गया है ।
ज्ञात रहे कि राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में नघेता विद्यालय की नौ हाकी खिलाड़ी छात्राओं ने जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया था। जिला सिरमौर को हिमाचल में हाकी का सिरमौर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था । नघेता विद्यालय के प्रधानाचार्य दलीप नेगी ने खिलाड़ी छात्राओं के चयन पर इन खिलाड़ी छात्राओं, इनके अभिभावकों व विद्यालय के डीपीई मनीष टंडन को बधाई दी। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पाठशाला , अभिभावकों व आंजभोज क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी । वर्तमान में ये खिलाड़ी छात्राएं माजरा में आयोजित राष्ट्रीय हाकी प्रशिक्षण शिविर में जमकर पसीना बहा रही है।
ग्राम पंचायत नघेता के प्रधान सुरेश शर्मा, विद्यालय के एसएमसी प्रधान सुमेर चन्द शर्मा सहित ग्रामवासियों ने इन खिलाड़ी छात्राओं के चयन पर खुशी जताई।
इस अवसर पर नघेता विद्यालय के रामगोपाल शर्मा, कमल सिंह, कमलेश शर्मा, संजय, नरेंद्र चौहान, राम चन्द्र ,सतपाल, ईशान, आशा, सुरेखा, बलवंत कौर, नम्रता, रेखा, सुनीता व सीमा समेत अभिभावक व स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।
Recent Comments