News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब) राजकीय वरिष्ठ छात्र माध्यमिक पाठशाला पावटा साहिब में 12 मई को गणित दिवस के उपलक्ष् पर मंडल स्तर पर गणित ओलम्पियाड का आयोजन किया जाएगा । इस आयोजन पर पावटा मंडल के सभी माध्यमिक ,उच्व विद्यालय व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के गणित विषय के होनहार छात्र अपना जौहर दिखाएंगे । इस आयोजन में कनिष्क वर्ग में कक्षा 6 से 8तक के छात्र ,वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 10 तक के व वरिष्ठ माध्यमिक में कक्षा 11 से 12 तक के छात्र गणित प्रश्नोतरी , गणित ओलम्पियाड ,सुलेख लेखन व गणित क्रियाकलाप में अपना हुनर दिखाएंगे। छात्र विद्यालय पावटा साहिब के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन की तैयारी लगभग पूर्ण हो गयी है और मंडल के स्रोत सममवयक पावटा साहिब , माजरा व सत्तोन को इस विषय मे सूचित कर दिया है । कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी शिक्षा उपनिदेशक को भी भेज दी गयी है । उन्होंने कहा कि छात्रों में छुपी गणित की जानकारी को उजागर करना व जिन छात्रों में गणित के प्रति एक भय है उसको दूर करना भी इस राष्ट्रीय गणित दिवस का मुख्य उद्देश्य है ।
Recent Comments