News portals-सबकी खबर (शिलाई ) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार तड़के आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शिलाई के 25 वर्षीय प्रमोद नेगी शहीद हो गया है । बता दे कि शाहिद प्रमोद 2017 में “9 पेरा रेजीमेंट” में भर्ती हुआ था और पिछले दो सालों से भारत की सुरक्षा करने वाली “स्पेशल फोर्स” (SF) में सेवाएं दे रहा था। स्पेशल फोर्स में प्रमोद नेगी को “रेड कैप” से भी सम्मानित किया गया था। प्रमोद नेगी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एक सर्च ऑपरेशन टीम का हिस्सा थे, सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रमोद नेगी करीब 11:30 पर देश के लिए शहीद हो गए है।प्रमोद नेगी अपने पीछे अपने माता-पिता छोड़ गए है। प्रमोद नेगी का छोटा भाई नितेश नेगी भी 2018 में आर्म्ड पंजाब में भर्ती हुआ है। दोनो भाई भारत माँ की सेवाएं कर रहे है। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है जिसमे भारत के 2 जवान शहीद हुए है और चार जवान घायल हुए है। बताया जा रहा है कि प्रमोद नेगी ने सुबह लगभग 9 बजे के करीब अपने घर माता-पिता से बात की। प्रमोद ने बताया था कि वह एक अहम सर्च ऑपरेशन पर जा रहे है इसलिए लगभग 10 दिनों तक मोबाइल बंद रहेगा और बात नहीं हो पाएगी।
Recent Comments