News portals-सबकी खबर (शिमला) मई महीने में जहां गर्मियां पसीने छुड़ाती है, तो वहीं हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला में ताजा हिमपात हुआ है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में बुधवार से 12 मई तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश की आशंका नहीं हैं, लेकिन 13 मई से फिर बारिश, ओलावृष्टि व बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। लाहुल-स्पीति जिला के हंसा में सबसे ज्यादा 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, केलांग में 12 , गोंदला में 11 व कल्पा में चार सेंटीमीटर हिमपात हुआ है।हिमाचल प्रदेश पिछले काफी समय से हो रही लगातार बारिश के कारण किसानों-बागबानों की चिंताए बढ़ गई है। फसलां को काफी नुकसान पहुंचा है। मैदानी क्षेत्रों में गेहु की फसल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। गेहु की फसल लगातार बारिश के कारण काली पड़ गई है। कई क्षेत्रों में बारिश के कारण गेहू की फसल खेतों में बिछ गई हैं। ऐसे में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
Recent Comments