News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) Model Senior Secondary School संगड़ाह में आयोजित उपमंडल स्तरीय विज्ञान दिवस प्रतियोगिताओं में 17 विद्यालयों के 112 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में ज्ञान ज्योति Public School हरिपुरधार व High School टाली-चंद्रोणा, वरिष्ठ वर्ग में BVN संगड़ाह व GSS हरिपुरधार तथा Senior secondary वर्ग में नौहराधार व आदर्श विद्यालय संगड़ाह क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। प्रस्ताव लेखन कनिष्ठ में ज्ञान ज्योति व मां भगवती स्कूल हरिपुरधार, वरिष्ठ वर्ग में हरिपुरधार व BVN संगड़ाह तथा वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में संगड़ाह व नौहराधार क्रमशः प्रथम व दूसरे स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में आदर्श विद्यालय संगड़ाह व उच्च पाठशाला डुंगी, वरिष्ठ में शिवपुर तथा टाली-चंद्रोणा तथा वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में नौहराधार व संगड़ाह क्रमशः 1st 2nd रहे। भाषण प्रतियोगिता में Junior section में मेजबान संगड़ाह व कोरग, वरिष्ठ वर्ग में हरिपुरधार व टाली-चंद्रोणा तथा वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में नौहराधार व संगड़ाह क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य हृदय राम भारद्वाज ने बताया कि, राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सौजन्य से आयोजित उक्त उपमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।
Recent Comments