न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
शिमला, सिरमौर और उत्तराखंड में सदियों से रह रहे ठूँडू बिरादरी की आराध्य देवी ठाहरी माता के ठुंडना स्थित मंदिर में 17-18 जून को शांद महायज्ञ का आयोजन होना निश्चित हुआ है। जिसमे हजारों लोग हिस्सा लेंगे।
धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भगवती ठाहरी माता के भंडारी जय राम ठूँडू व नरेंद्र ठूँडू सचिव ठूँडू विकास समिति कफोटा इकाई ने कहा कि वीरवार 28 मार्च शाम को धबास पंचायत के गांव ठुंडना में एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे हामल क्षेत्र के चार नम्बरदार शेरसिंह, मंगतराम, लायकराम व सुरेश उपस्थित रहे। नम्बरदारों की उपस्थिति में शांद महायज्ञ की तिथि का चयन किया गया। आदिशक्ति ठाहरी के भंडारी जय राम ठूँडू ने कहा कि 21अप्रैल को ठाहरी माता के प्रांगण ठुंडना में ठूँडू बिरादरी की आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस आम बैठक में शिमला, सिरमौर व उत्तराखंड के ठूँडू बरादरी के सैंकड़ो लोग हिस्सा लेंगे।
अब, न्यूज पोर्टल्स के पाठकों को ये भी बताते चलें कि 12 वर्ष पूर्व 2007 में ठुंडना में ठाहरी का शांद महायज्ञ हुआ था। जिसमे लगभग 25 हजार से अधिक लोग उपस्थित हुए थे।
यह पूरे हिंदू बिरादरी के लिए गर्व व हर्षोल्लास का पर्व है। जो की बिरादरी की एकता, अखंडता और इतिहास को दर्शाता है। सनद रहे कि इतिहास में ठूँडू बिरादरी को राज्य, क्षेत्र व इलाके मे सबसे बड़ी बिरादरी में से एक के रूप में देखा जाता रहा है।
Recent Comments