News portalsसबकी खबर (शिलाई ) जिला सिरमौर के शिक्षा खण्ड शिलाई के अंतर्गत आने वाले राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरवा जुनेली के छात्र जयेश ने 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में पहला स्थान पाया है ।बता दे कि पिछले कल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला हिमाचल प्रदेश ने आर्ट्स स्ट्रीम 12 वी कक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। जिसमे शिलाई क्षेत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरवा जुनेली के छात्र जयेश शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान पाया है। उन्होंने 487 अंक लेकर 97.4 प्रतिशत अंक लिए है। स्कूल के हिंदी प्रवक्ता अतर पोजटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जयेश शर्मा के पिता दुला राम मिस्त्री का कार्य करते है और माता रूमा देबी आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता के पद पर नोकरी करती है।जयेश का हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान पाना से जिला सिरमौर सहित प्रदेश भर से शोशल मिडिया में बधाई का तांता बना हुआ है। स्कूल में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता अतर पोजटा ने बताया की जयेश अपने आप मे होनहार बच्चा है। स्कूल में हमेशा पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी भाग लेता रहता है। माता रूमा देबी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 4 घण्टे तक वह घर मे पढ़ाई करता था।
Recent Comments