News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह व नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले Bijat Maharaj Temple टारना-चौरास में रविवार को संपन्न Shant Yagya में खुनेवड़ Tradition निभाए जाने के दौरान इलाके के दर्जन भर गांव के सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 300 साल पुराने इस मंदिर का लगभग 20 लाख की चंदा राशि से पुनर्निर्माण अथवा जीर्णोद्धार हुआ और 1st time ही उन्होंने यहां शांत महायज्ञ करवाया। यज्ञ को सम्पन्न करवाने वाले पंडित अथवा पुजारी हेतराम, कमल व सुरेंद्र तथा भंडारी रामस्वरूप आदि ने बताया कि, देवता की अनुमति के बाद पुरानी शैली में ही पत्थर व देवदार की लकड़ी से मंदिर बनाया गया और आज से यहां फिर से नियमित पूजा होगी।
Recent Comments