News portals-सबकी खबर ( शिमला ) हिमाचल प्रदेश में प्रतिदिन चोरी के मामलों में हुए इजाफे के बीच पुलिस ने कुछ चोरों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। वही चोरी के मामलों में प्रवासी संलप्ति पाए जा रहे हैं और इसे लेकर बकायदा एक पुलिस अधिकारी ने उनकी मॉडस ओपेरिंडी का वीडियो के माध्यम से खुलासा कर लोगों को सचेत रहने की सलाह भी दी है। बता दे कि बीते कुछ ही दिनों के दौरान जोगिंद्रनगर क्षेत्र में पकड़े गए दो चोर जम्मू-कश्मीर के डोडा के निवासी हैं तो कांगड़ा से पकड़ा गया चोर बिहार का रहने वाला है। आंकड़ों के अनुसार साल के पहले चार महीनों में प्रदेश में चोरी के 247 मामले सामने आए हैं यानी की हर दिन औसतन चोरी की दो घटनाएं हो रही हैं। चोर घरों के साथ मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं।प्रदेश में अप्रैल के महीने तक चोरी के सबसे अधिक 39 मामले जिला सोलन में दर्ज हुए हैं, तो जिला सिरमौर और चंबा में यह आंकड़ा 33 रहा है। कांगड़ा में 28 मामलों के साथ नूरपुर थाना क्षेत्र में भी पांच मामले दर्ज किए हैं। ऊना और शिमला में चोरी के 28-28 मामले सामने आए हैं, जबकि बाकि जिला में यह आंकड़ा अब तक 20 से कम है। बीतें कुछ दिनों के दौरान ही पालमपुर क्षेत्र में ही एक पुलिस अधिकारी के घर में सेध लगाए जाने के साथ चोरी की तीन बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस ने कांगड़ा से एक चोर को गिरफ्तार कर उससे 85 हजार रुपए की राशि भी बरामद की है। यह व्यक्ति मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। उधर, जोगिंद्रनगर क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है जिनसे गहने व नकदी बरामद की गई है।
Recent Comments