न्यूज़ पोर्टलस-सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र के कोड़गा पंचायत के लवा उप गांव के ग्रामीणों को पेयजल योजना की सुविधा नहीं जोड़ा जा रहा है। मजबूर होकर ग्रामीण पशुओं की बावड़ी का पानी पी रहे है। उप गांव की समस्या की तरफ नेताओं व विभाग का ध्यान ही नही हैं। ग्रामीणों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा।
कोड़गा पंचायत के लवा गांव के ग्रामीण रंगीलाल, हेंमत, धनवीर, राजू, राहुल, संदीप व निटू शर्मा आदि ने बताया की हमारे गांव में 8-10 परिवार रहते है। लेकिन हमारे गांव के लिये सरकार की तरफ से कोई भी पेयजल योजना नहीं बनाई गई है। जिस कारण ग्रामीणों को 2 से 3 किलोमीटर दूर से पशुओं की बावड़ी से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों कहते हैं की बावड़ी में भी पानी इतना कम होता है की पानी को लोटे से बाल्टी भरनी पड रही है। अभी गर्मी के मौसम की शुरुआत ही हैं। जैसे जैसे गर्मी का मोसम आगे बढ़ेगा, स्थिति हर वर्ष बहुत ज्यादा गंभीर होती जाती है।
उपेक्षा से बेहाल ग्रामीण कहते है।कि चुनाव के दौरान ही नेताओं को समस्या की याद आती है।
चुनाव के बाद …हम आपके है कौन हर पार्टी के नेता हो जाते है।
ग्रामीण ने बताया की चुनाव के दौरान नेता बडे बडे वादे करते रहे है। चुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल के नेता अपने ही वायदें को पूरी तरह से भूल जाते है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नही हुआ तो, ग्रामीण लोकसभा चुनाव 2019 में नोटा का इस्तेमाल करने पर भी गंभीरता
से विचार मंथन कर रहे है।
न्यूज़ पॉर्टल्स: सबकी…खबर से बात करते हुए
आईपीएच के अधिशाषी अभियंता शिलाई विपिन कुमार का कहना है कि कार्यलय में इस तरह की शिकायत नही मिली हैं। अभी आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। कोई नही योजना
अभी संभव नही। लेकिन अगर ऐसी कोई पेयजल किल्लत इस गांव में है, तो जेई को मौके पर भेज कर समस्या के समाधन के प्रयास होंगे।
Recent Comments