न्यूज़ पोर्टलस:सबकी खबर
वीरवार को पांवटा साहिब के किसान भवन में 1905 जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में विनाशकारी भूकंप की 114 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
जिसमें अग्निशमन केंद्र पांवटा की टीम व गृह रक्षा 4/2 कंपनी पांवटा साहिब द्वारा की संयुक्त रूप से आपदा के दौरान होने वाले जान-माल की क्षति को कम करने व बचाब की विभिन्न विधियों की जानकारी दी। दमकल केंद्र पावटा की दूसरी टीम ने बहु तकनीकी संस्थान धोलाकुआ में भी आपदा से निपटने के बारे में जानकारी दी।
अग्नि केंद्र पावटा फायर ऑफिसर प्रेमचंद्र चौधरी, विनोद, कुंदन, जयपाल शर्म, सर्वजीत सिंह, रमेश, चंद्र सिंह, रमेश, ईश्वर सिंह, जोगेंद्र सिंह व सीताराम कुमार उपस्थित रहे
Recent Comments