News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले भलौना गांव में कुछ दिन हुई रात भारी बारिश व Landslide से धर्म पाल नामक किसान की पशुशाला ज़मींदोज़ होने से जहां 1 दुधारू गाय व 2 बछड़ों की मौत हो गई, वहीं तीसरी जर्सी गाय घायल हो गई। पशुपालन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों की मदद से इसका इलाज करवाया जा रहा है। पंचायत प्रधान किरण बाला ने स्थानीय प्रशाशन से पीड़ित परिवार को यथासंभव राहत जारी करने की अपील की। कार्यवाहक SDM संगड़ाह प्रोमिला धिमान ने बताया कि, इस बारे DC Sirmaur अथवा जिला प्रशासन को report भेजी जा चुकी है। गौरतलब है कि, सप्ताह भर में उपमंडल संगड़ाह में भारी बारिश व तूफान से लाखों की Public & Private Property तबाह हो चुकी है और अब तक प्रशासन द्वारा तुरंत राहत राशि जारी नहीं की गई है। इस दौरान तूफान से जहां आधा दर्जन लोगों के घरों की छतें उड़ गई, वहीं Walia Limestone Mine से बारिश में आए मलबे में दबकर 1 Car भी चकनाचूर हो चुकी है।
Recent Comments