न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
नाहन, के ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब नाहन में आज दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा चलाए गए दशमेश रोटी बैंक के तहत 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम में सोसायटी अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। सरबजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गुरू गोबिंद सिंह महाराज जी की कृपा से दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा यह दशमेश रोटी बैंक स्थापित करने का उद्देश्य प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को दो समय का भोजन आसानी से उपलब्ध करवाना है।
सरबजीत सिंह ने कहा कि दशमेश रोटी बैंक पिछले 11 माह से लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित कर रहा है। जिसमें आटा, चावल, दालें, चिन्नी, रिफाईंड, नमक आदि वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज भी हमारे देश में लाखों लोग भुखे सोते है। हम सभी को ऐसे लोगों की मद्द करने को आगे आना चाहिए। सोसायटी ने एक छोटा सा प्रयास दशमेश रोटी बैंक को स्थापित करके इस कड़ी में किया है। जिससे शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं समेत समाज सेवी जुड़ रहे है।
उन्होंने बताया कि दशमेश रोटी बैंक इसके अलावा जरूरतमंद लोगों के इलाज में मद्द, गरीब बच्चों की पढ़ाई में हर संभव मद्द करने का कार्य भी लगातार कर रहा है। सरबजीत सिंह ने बताया कि आज दशमेश रोटी बैंक के तहत जरूरतमंद 50 परिवारों को राशन वितरित किया गया है। जिन्हें सोसायटी के सदस्य महीने भर सर्वे कर गांव गांव व घर घर जाकर तलाशते है और उसके बाद ऐसे लोगों की मद्द की जाती है। इस माह गांव खम्बानगर, माजरी, डोईयावाला, घूगलों आदि क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह,गुरजीत सिंह, रणधीर सिंह, अरविंद्र सिंह, जसमीत कौर, सतिंद्र कौर, गुनीत कौर, परमजीत सिंह, पप्पु सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
Recent Comments