News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत गत वर्ष करीब 17 करोड़ ₹ का Budget मिलने के बावजूद PWD Division संगड़ाह व जिला सिरमौर की सबसे खस्ताहाल सड़कों शामिल संगड़ाह-पालर-राजगढ़ Road की हालात में सुधार नहीं होने से क्षेत्रवासियों में विभाग व सरकार के प्रति नाराजगी है।
उक्त सड़क के 17 KM हिस्से में से संगड़ाह से पालर तक का Tender लेने वाले Contactor द्वारा मिट्टी वाले कुछ हिस्सों की खुदाई के बाद गत माह से काम बंद किया गया है और सड़क पर लगे मिट्टी व पत्थर के ढेर से हादसों का अंदेशा बना हुआ है। बारिश में भूस्खलन से बार-बार खोदी सड़क बंद भी हो रही है और अस्पताल भवन का बाहरी हिस्सा धंस चुका है। BJP मंडल पदाधिकारी विजेंद्र शर्मा, बलवीर व मनोज ठाकुर आदि ने PMGSY के बजट का सही उपयोग न होने व गत 29 मई को PWD Minister तथा 5 जून को उपमुख्यमंत्री के इस Road से गुजरने के बावजूद गड्ढे तक न भरने के लिए सरकार व विभाग के प्रति रोष जताया।
संगड़ाह में PWD के ExEn, SDO व JE के पद खाली पड़े हैं और अतिरिक्त कार्यभार देख रहे अधिशासी अभियंता शिलाई नरेंद्र वर्मा के मोबाइल पर इस बारे बात नहीं हो सकी। कार्यवाहक SDO राजेश धीमान ने कहा कि, ठेकेदार किसी और सड़क को पक्का करने के काम पर लगने की बात कह रहा है और उसे जल्द इस काम को पूरा करने को कहा गया है।
सिरमौर : PMGSY के तहत करोड़ ₹ मिलने पर भी नही सुधरे संगड़ाह-राजगढ़ सडक के हाल

Recent Comments