News portalsसबकी खबर (संगड़ाह ) Mobile Traffic Magistrate सोलन-सिरमौर युद्ध वीर सिंह ने गुरुवार को बस अड्डा बाजार संगड़ाह मे Within 2 Hours 45 वाहनों के चालान काटे। इस दौरान कुछ गाड़ियों से हूटर व प्रेशर हार्न भी निकाले गए और Private व HRTC Buses पर भी वाहन अधिनियम की अवहेलना के लिए शिकंजा कसा गया। सुबह सवा 11 से बाद दोपहर सवा 1 बजे तक हुए उक्त चालान के बाद रेणुकाजी की तरफ निकलनते वक्त उन्होंने 8 अन्य वाहनों के भी MV Act की अवहेलना के लिए चालान किए। उन्होंने बताया कि, खबर लिखे जाने तक कुल 53,000 ₹ के करीब जुर्माना वसूला गया और एक वाहन को कब्जे में लिया गया। कुछ देर में 53 के करीब चालान से जहां इलाके में जमकर वाहन अधिनियम की अवहेलना की पोल खुली, वहीं Drivers में भी हड़कंप मचा और कुछ लोग जगह-जगह गाड़ियां खड़ी कर उनके निकलने का इंतजार करते दिखे। गौरतलब है कि, अब तक NH और यहां तक कि, State Highway से भी वंचित हिमाचल के 1st Chief Minister के विधानसभा हल्के रेणुकाजी अथवा उपमंडल संगड़ाह की खस्ताहाल सड़कों पर Road Accidents में अन्य इलाकों से ज्यादा मौतें होती है और MV Act की अवहेलना अथवा लापरवाही हादसों का 1 मुख्य कारण समझी जाती है। इससे पूर्व गत 24 मई को ददाहू में भी ट्रेफिक मेजिस्ट्रेट कुछ ही समय में 36 वाहनों के चालान कर चुके हैं। Police Subdivision Sangrah में पिछले काफी अरसे से पुलिस व Road Safety Club सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता गतिविधियां आयोजित करते नजर नहीं आ रहे हैं।
Recent Comments