न्यूज़ पोर्टलस:सबकी खबर
शिलाई थाना के अंतर्गत आने वाली पंचायत शिल्ला के शिमलधार में एक बाल विभाग का मामला सामने आया है । चाइल्ड लाइन नाहन की टीम को 1098 के माध्यम से बाल विभाग की जानकारी मिली । इस पर कार्यवाही करते हुए चाइल्ड लाइन नाहन की टीम ने 14 वर्षीय नाबालिग को चौथी बार उसके माता-पिता के पास वापस भेजा गया । चाइल्ड लाइन नाहन के द्वारा बीते दिन 13 मार्च को शिलाई थाने में डीडी एंट्री करवाई गई । चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा नाबालिक के घर का दौरा किया गया। उस समय बच्ची उसके माता पिता के घर पर मिली ।नाबालिक लड़की के माता पिता ने बच्ची को वापस बुला लिया था। नाबालिक की काउंसलिंग की गई। उसके बाद चाइल्ड लाइन टीम काउंसलिंग बिनीता, निशा चौहान, परीक्षा, सुरजन सिंह, के साथ 3 अप्रैल को नाबालिक लड़की के माता-पिता ने फिर फोन से सूचना दी। फिर से लड़के के साथ शादी के मकसद से भाग गई है। चाइल्ड लाइन टीम ने शिलाई थाना में डीड़ी एंट्री करवाई तथा पुलिस सहायता ली गई। टीम व पुलिस द्वारा लड़के के घर का दौरा किया गया । जिसमें टीम को नाबालिक लड़की लड़के के घर पर पाई गई । शुक्रवार को नाबालिक माता पिता को बाल कल्याण समिति नहान में पेश किया गया ।जहां माता-पिता और नाबालिक की काउंसलिंग की गई।
Recent Comments