News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली ) फेसबुक को एक शख्स का अकाउंट बिना किसी वजह के बंद करना भारी पड़ गया है। अकाउंट बंद होने पर इस शख्स ने फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया था। मुकदमा जीतने पर अब फेसबुक को इस शख्स को 50 हजार डालर यानी करीब 41,11,250 रुपए का मुआवजा देना पड़ेगा। फेसबुक ने कोलंबस निवासी जेसन क्रॉफर्ड का फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया था। जेसन क्रॉफर्ड के मुताबिक, एक दिन जब वह सुबह उठे तो उनका फेसबुक अकाउंट बंद था। वो अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन नहीं कर पा रहे थे। जेसन के मुताबिक, उनके अकाउंट पर लिखा था कि मानकों का उल्लंघन करने पर उनके फेसबुक अकाउंट को बैन कर दिया गया है। इस मुद्दे को हल करने के लिए कई बार फेसबुक की मूल कंपनी मेटा तक पहुंचे। पर उनके किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया गया। जेसन के मुताबिक, जब फेसबुक ने उनके मैसेज का जवाब नहीं दिया तो परेशान होकर उन्होंने साल 2022 में कंपनी की लापरवाही को लेकर मुकदमा दर्ज कराया। इस मुकदमे में जज ने मेटा पर मुआवजा देने का आदेश दिया। इसके बाद उन्हें कंपनी से पता चला की उनका खाता रिस्टोर कर दिया गया है।
Recent Comments