News portals -सबकी खबर (नाहन) हिमाचल के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में शुमार कालाअंब औद्योगिक क्ष़्ोत्र की सड़कों और गलियों का चरणबद्ध ढंग से सुधार कार्य प्रारम्भ हो गया है। कालाअंब पंचायत मंे पेयजल, सड़क, गलियों, पुलियो, शौचालयों आदि विकास कार्यों के लिए 9 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह धनराशि एचपीएसआईडीसी के माध्यम से व्यय की जायेगी। 2.88 करोड़ रुपये की लागत से मैन थप्पल-रामपुर जटटां-त्रिलोकपुर मुख्य सड़क के सुधार कार्य की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है और इस कार्य के टेंडर भी किये जा चुके हैं। विधायक अजय सोलंकी ने यह जानकारी गत सांय कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के तहत रामपुर जटटां प्रवास के दौरान दी। अजय सोलंकी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के रामपुर जटटां गांव की गलियों की दयनीय स्थिति में सुधार के लिए रूचिरा पेपर मिल कालाअंब के सहयोग से 40 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सड़कों, गलियों और नालों का भी चरणबद्ध ढंग से सुधार किया जाएगा।
अजय सोलंकी ने कहा कि हम नाहन क्षेत्र में विकास में कमी नहीं आने देंगे और क्षेत्र के लोगों की निरंतर सेवा करते रहंेगे।
उन्होंने रामपुर जटटां में जन समस्यायें भी सुनीं और कई समस्याओं का मौके पर निपटारा किया।
Recent Comments