News portals-सबकी खबर (शिलाई ) चंबा जिला के ग्राम पंचायत भांदल स्थित यरोली गांव, जोकि जिला मुख्यालय से 60 कि०मी० की दूरी पर स्थित है वहा पर पिछले दिनों मनोहर लाल नामक युवक जिसकी आयु लगभग 25 वर्ष थी, की निर्मम हत्या का मामला सामने आया । गांव के लोगों की जानकारी के मुताबिक मनोहर नाम के युवक को 6 जून को आरोपित परिवार के लोगों ने घर में बुलाकर उसकी निर्मम हत्या कर उसके शरीर के 8 टुकड़े करके उसके शव को गांव के साथ लगते नजदीक के नाले में फेंक दिया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व शिलाई से पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि इस नृशंस हत्या में एक विशेष समुदाय के परिवार की संलिप्तता पाई गई है, मानना है कि घटना के पीछे जिस परिवार का हाथ बताया गया है उसकी पृष्टभूमि पहले से ही संदिग्ध रही है और वह परिवार इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस घटना को प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी से जोड़कर पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ घटना होने के बाद जो कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए थी, उसमें प्रशासन नाकाम रहा जिस कारण इस परिवार ने कई साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास भी किया। बलदेव तोमर ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बाहुबली ने सैंकड़ो बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कई वर्षों से कर रखा है। इस क्षेत्र में इस घटना से पहले भी कई भेड़ पालकों और फुहालों के गायब होने की सूचनाएं समय-समय पर मिलती रही है लेकिन उन घटनाओं पर भी प्रशासन ने कभी कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की इस घटना के बाद चंबा जिला के साथ-साथ पूरे प्रदेश में आकोश का वातावरण हैं।
बलदेव तोमर ने कहा कि चंबा मे हुई इस दर्दनाक घटना कि जांच NIA से करवाई जाए व सरकार को इससे पूर्व हुई गुमशुदगी की घटनाओं की छानबीन के लिए विशेष टीम गठित कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए । इस परिवार ने सरकारी भूमि पर जो नाजायज कब्जा कर रखा है उसकी विभागीय जांच हो और सरकारी भूमि को इस परिवार के कब्जे से मुक्त करवाना चाहिए ।
बलदेव तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार को आगाह करती है कि यदि दोषियों को कड़ी सजा और मृतक के परिवार को उचित आर्थिक सहायता नहीं दी गई तो भाजपा पूरे प्रदेश भर में एक जनांदोलन खड़ा करेगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रदेश सरकार की होगी।
Recent Comments