न्यूज़ पोर्टल्स सबकी खबर
पांवटा विकासखंड की ग्राम पंचायत फूलपुर, मुगलांवाला, नवादा आदि कई जगह में मौसम के अचानक करवट बदलेने से भारी ओलावृष्टि हुई।
जिसे खेतों में खड़ी गेंहू,जौ व हरा चारा आदि की फसल को नुकसान हुआ। हालांकि ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश नहीं हुई और ना ही आंधी-तूफान। अन्यथा खेतों में तैयार फसलों को भारी नुकसान हो सकता था। किसान धर्म सिंह, गुलाब सिंह, सुमेर चंद, लोकेश, सुरेश, आदेश, राजीव, नरेश आदि ने बताया कि आज शनिवार शाम 4 बजे के लगभग मौसम के अचानक करवट बदलने से ओलावृश्टि हुई। हालांकि ये ज्यादा देर तक नही हुई, अन्यथा खेतो में पकाने तो तैयार गेहूं की फसल को भारी नुकसान भी हो सकता था। चंद देर दमादम ओलावृष्टि शुरू हुई फिर भी घर आंगन को सफेद चादर से ढक लिया।
Recent Comments