News portals-सबकी खबर (पालमपुर ) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि चंबा जिला में मनोहर हत्याकांड जिन परिस्थितियों में हुआ और जिस बेरहमी से हत्या की गई, यह हिमाचल प्रदेश में अपनी प्रकार की पहली दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हिमाचल प्रदेश एक शांति प्रिय प्रदेश है, परंतु दुर्भाग्य से अब इस प्रकार की घटनाएं घटने लगी हैं। सरकार और जनता को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए और हिमाचल प्रदेश के शांतिपूर्ण वातावरण को बनाए रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चंबा की जनता एक ही मांग कर रही है कि इस गंभीर अपराध की जांच केंद्रीय एजेंसी से हो, यह मांग बिलकुल ठीक है, क्योंकि हत्या का तरीका और सारी परिस्थिति इसे एक साधारण हत्या नहीं बताती इसलिए केंद्रीय एजेंसी के द्वारा ही जांच होनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि परिस्थिति की नाजुक स्थिति को देखते हुए वे भारत सरकार को केंद्रीय एजेंसी से जांच का आग्रह करें।
चंबा की जनता की एक ही मांग, मनोहर हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से हो -शांता कुमार

Recent Comments