News portals-सबकी खबर (शिमला ) नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार द्वारा फिर से एक हज़ार करोड़ रुपए का ऋण लेने पर पलटवार करते हुए कहा कि सुक्खू सरकार ऋण लेने का रिकॉर्ड बना रही हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए इस सरकार के पास न कोई योजना हैं और न ही कोई विजन है। जनहित के सारे कार्य ठप हैं। आख़िर सरकार हर महीनें ऋण पर ऋण क्यों लिये जा रही है। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आई कांग्रेस सत्ता का सुख भोग रही है। पूरे प्रदेश की सड़कों पर सुख की सरकार का पोस्टर लगाने से लोग सुखी नहीं हो जाते हैं। प्रदेश में विकास के सारे काम ठप पड़े हैं और लोगों को नौकरी से निकाल रही है। हज़ारों की संख्या में संचालित संस्थान बंद कर दिये। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार ऋण पर ऋण लेकर अपने लोगों को सुविधाएं दे रही है। प्रदेश में छह- छह सीपीएस लगा कर राजस्व पर बोझ बढ़ा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने न अपनी गारण्टियाँ पूरी की न ही विकास के कोई कार्य किए। सुक्खू सरकार यह स्पष्ट करे कि वह यह ऋण क्यों ले रही है। सुक्खू सरकार को सत्ता में आये मात्र छह महीने हुए हैं और अब तक आठ हज़ार करोड़ का कर्ज ले चुकी है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार यहीं नहीं रुकने वाली है। सुखविंदर सिंह ‘सुक्खू‘ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही ऋण लेने की सीमा बढ़ाते हुए छह प्रतिशत तक कर दी। उनके इसी कदम से पता चल गया था कि यह सरकार किस तरह की व्यवस्था परिवर्तन करने जा रही है। उन्होंने कहा यह वही कांग्रेस का नेतृत्व है जो हमारी सरकार में हर रोज़ शोर मचाते थे कि ऋण ले लिया। हमने कहा कि आप बिना ऋण लिये सरकार चलाइये। लेकिन सुक्खू सरकार ने तो ऋण लेने का रिकॉर्ड ही बना दिया और मात्र छह महीनें में ही आठ हज़ार करोड़ का कर्ज ले चुकी है।
Recent Comments