News portals-सबकी खबर (ऊना ) हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में बारिश ने गुरुवार को चढ़तगढ़ में अंतिम संस्कार करने गए सैकड़ों लोग बाढ़ में फंस गए। इस दौरान लोगों ने शमशान घाट में बने कमरों की छत्तों पर चढक़र जान बचाई। वहीं पुलिस व प्रशासन ने दो घंटे बाद सभी पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार पीएनबी बैंक के पूर्व मैनेजर सुखराम निवासी चढ़तगढ़ का निधन हो गया था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व उनके रिश्तेदार शमशानघाट में उनका अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे। ग्रामीण शमशान घाट में संस्कार की तैयारियां कर रहे थे कि जोरदार बारिश शुरू हो गई। इस दौरान शमशानघाट के साथ खड्ड ने बाढ़ का रूप धारण कर लिया। बरसात का पानी शमशानघाट तक पहुंच गया और शमशानघाट में भी एक से डेढ़ फुट तक तक पानी भर गया।जलस्तर बढ़ता देख संस्कार को पहुंचे लोगों के हाथ पांव फूल गए और लोगों ने आनन-फानन में शमशानघाट की छत पर चढक़र जान बचाई। इस दौरान खड्ड का पानी पूरे उफान पर था और अंतिम संस्कार में जा रहे कई लोग खड्ड के दूसरी तरफ ही फंस गए। इस दौरान खडड का पानी इतना तेज था कि दूसरी तरफ जाने के लिए लोगों की हिम्मत नहीं हो रही थी। पानी का बहाव कम न होने की सूरत में लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को संपर्क साध मदद की गुहार लगाई। उधर, एसडीएम विश्व मोहन चौहान ने बताया कि शमशान घाट में पानी भरने की सूचना मिली थी। सभी लोग सुरक्षित है। वहीं पुलिस व प्रशासन ने दो घंटे बाद सभी पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर लिया है।
Recent Comments