News portals-सबकी खबर (शिलाई ) राजकीय प्राथमिक पाठशाला ददाहु के बाद अब प्राथमिक शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शिलाई विधानसभा के ग्राम पंचायत पनोग के राजकीय प्राथमिक पाठशाला पनोग द्वारा स्कूल की केंद्रीय मुख्य शिक्षिका नीलम ठाकुर की उपस्थिति में स्कूल के बच्चों को प्रार्थना सभा पहाड़ी भाषा में करवाई गई जोकि सिरमौरी एवं पहाड़ी भाषा को उच्च कोटि का दर्जा देने के लिए स्कूल द्वारा इस सराहनीय कदम उठाया गया है जोकि पहाड़ी भाषा की संस्कृति एवं इसके विकास के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को प्रार्थना के तौर पर पहाड़ी भाषा में महासू देवता की गाथा को बच्चों को सिखाया है इसके साथ साथ राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को छोड़कर स्पीच, न्यूज़, राष्ट्र प्रतिज्ञा आदि भी पहाड़ी भाषा में ही करवाई जा रही है जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है।स्कूल की मुख्य अध्यापिका नीलम ठाकुर ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्कूलों में अपने स्थानीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं में स्कूल की अधिकतर गतिविधियो को करवाने का प्रावधान सरकार ने किया है जिससे बच्चों को राष्ट्रभाषा के साथ क्षेत्रीय भाषा का भी ज्ञान बढ़ेगा जो कि बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए बेहद जरूरी है। इस मौके पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक केदार शर्मा, प्रताप शर्मा, सत्या पोजटा आदि भी मौजूद रहे।
- Home
- Uncategorized
- राजकीय प्राथमिक पाठशाला पनोग में पहाड़ी भाषा मे की गई…
राजकीय प्राथमिक पाठशाला पनोग में पहाड़ी भाषा मे की गई प्रार्थना सभा।
- newsportals
- July 7, 2023
- Uncategorized
- 1 minutes read
Recent Comments