न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
पांवटा थाना के अंतर्गत आने वाली की पंचायत खोदरी माजरी के किलोड़ पुल के पास टौंस नदी में उत्तराखंड निवासी अजय रावत अपने दोस्तों के साथ नहाने उतरा था। अचानक युवक पानी मे बह गया। रविवार शाम से सोमवार रात तक तालाश अभियान जारी है। लेकिन युवक का कोई पता नही चल सका है। टोंस नदी में डूबा युवक अपने मां बाप का एकलौता बेटा बताया जा रहा था।
अजय रावत(19) पुत्र अनांग पाल निवासी सहसपुर उत्तराखंड अपने दो दोस्तों अंकुश राणा तथा आशीष चौहान के साथ घूमने आया हुआ था। 19 वर्षीय अजय रावत नहाते समय रविवार शाम को नहाते समय टोंस नदी में डूब गया जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है ।
रविवार को।पुलिस व लोकल गोताखोर की मदद से ढूंढने के हरसंभव प्रयास किया गया। सोमवार को भी एनडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने दिन भर का प्रयास किया। लेकिन डूबे युवक का कोई पता नही चला। देहरादून से एनडीआरएफ के 12 जवान को बुलाया गया है। पानी मे डूबे युवक की तलाश की जा रही है। सोमवार को भी देर शाम तक युवक का कोई सुराग नही मिला पाया है ।
एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, डीएसपी सोमदत्त पांवटा, नायब तहसीलदार एनएस कश्यप, एसएचओ संजय कुमार व सिंघपुरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
उधर, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। एनडीआरएफ की टीम ने दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन डूबे युवक अजय रावत को खोज निकालने में सफलता नही मिली।
Recent Comments