News portals-सबकी खबर (कफोटा ) भारी बारिश के अलर्ट के बीच ग्राम पंचायत कंटी मशवा के अंतर्गत आने वाले गांव रिठौग में जगह -जगह पर भूस्खलन होने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है । भूस्खलन होने से लोगों के घरों में मलबा घुस गया है । लोगों ने मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है । भूस्खलन होने से लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है । भूस्खलन से हुए नुकसान की जानकारी संबंधित पटवारी को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश से भूस्खलन और सुरक्षा दीवारें गिरने से लोगो के घरों तक मलबा जाने से भारी नुकसान हुआ है । भूस्खलन होने से नारायणी देवी पत्नी उदय राम गांव रिठोग ग्राम पंचायत कांटी मशवा वार्ड नम्बर दो के मकान के उपर भूस्खलन होने से पूरी किचन टूट गई है वही मकान के कमरों में मलबा घुस गया है । यहाँ लगातार बारिश के कारण पूरे मकान को खतरा बना हुआ है । यह हादसा पिछले कल सुबह 7 बजे के करीब पेश आया है l नारायणी देवी ने बताया कि घर के उपर मैंन रास्ता था मैंन रास्ते के लिए उन्होंने अपने पैसों से सुरक्षा दीवार लगाई गई थी ताकि उनका घर सुरक्षित रह सके । भारी बारिश से सुरक्षा दीवार गिरने से जहां मैन रास्ता और सुरक्षा दीवार समेत सारा मलबा मकान के उपर आ गया है । मलबा गिरने से किचन पूरी तरह टूट कर मलबे में दब चुकी है । किचन में रखा सारा सामान भी मलबे में दब चुका है । राहत और बचाव के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है । वही रिठौग गांव के जगत राम और सूरत कुमार के घर के पास भूस्खलन से सुरक्षा दीवार गिरने से मकान को खतरा बना हुआ है । भारी भूस्खलन होने से रिठौग गांव में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है । भूस्खलन होने की सूचना संबंधित हल्का पटवारी को सूचना दी गई है ।भूस्खलन के मलबे से किसानो के खेतो सहित सडक , कुहल को भी भारी नुकसना हुआ है ।
उधर , एसडीएम कफोटा का कार्यभार देख रहे एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा ने बताया कि भारी बारिश से शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भूस्खलन की शिकायतें अधिक मिल रही है । उन्होंने बताया कि रिठौग गांव में हुए नुकसान की शिकायत उन्हें मिली है । उन्होंने संबंधित पटवारी को मौके जायजा लेने को कहा है ।
Recent Comments