News portals-सबकी खबर (उत्तराखंड ) मौसम अलर्ट के बाद हिमाचल प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले 72 घंटे में पहाड़ों से मलबा आने और पत्थर गिरने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक पुलिस कर्मी भी शामिल है, जबकि तीन अन्य तीर्थयात्री अभी भी लापता हैं। साथ ही, राज्य के 229 विभिन्न मार्ग अवरुद्ध हैं, जबकि एक स्थान पर सडक़ और पुल अतिवृष्टि से बह गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खुद देहरादून में विभिन्न इलाकों में हुए जल भराव की स्थिति का निरीक्षण किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात उत्तरकाशी जिला के तहसील भटवाड़ी अंतर्गत, गंगनानी स्थान पर तीर्थ यात्रियों से भरे तीन वाहनों पर अचानक पहाड़ से पत्थर गिर पड़े। मध्य प्रदेश निवासी इन तीर्थयात्रियों में चार की मृत्यु हो चुकी है, जबकि सात लोगों को उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसमें से इंदौर निवासी एक महिला को गंभीर हालत में हेलिकॉप्टर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश भेजा गया है। यहां बीते नौ जुलाई को ही, उत्तराखंड पुलिस के एक मुख्य आरक्षी की पहाड़ से पत्थर गिरने से उस समय मृत्यु हो गई थी, जब वह वहां अवरुद्ध मार्ग से यातायात व्यवस्थित करा रहा था। दूसरी ओर, रुद्रप्रयाग जिला में भी सोमवार रात लगभग उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर निवासी दो सगे भाइयों की मोटरसाइकिल के ऊपर बोल्डर गिर गया। वही मंगलवार को कालसी क्षेत्र के कोटा-डिमोऊ में तुनिया के पास सड़क पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरा। इस दौरान बोल्डर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे एक वाहन टमाटर लेकर ग्राम कोटा दमोह से विकासनगर मंडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान तुनिया के पास अचानक भूस्खलन हो गया और बोल्डर वाहन पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर जान चली गई। वहीं, चार घायलों को विकासनगर के उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए देहरादून के लिए रेफर किया गया है।
Recent Comments