News portals -सबकी खबर (मंडी) हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हो रही तबाही को देखते हुवे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है की सरकार इस बारिश से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थी। हम केंद्र से अपने प्रदेश की हर संभव मदद के लिए प्रयास कर रहे हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पंडोह और कुल्लू के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर और बाढ़ प्रभावितों से मिलने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि सभी बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद दिलाई जाएगी। पूर्व सीएम ने इस आपदा में राहत और बचाव के लिए समय से एनडीआरएफ की टीमें भेजने और पर्यटकों के रेस्क्यू करने के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। नेता प्रतिपक्ष ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों के जीवन रक्षा करने में जुटी एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ, प्रदेश पुलिस और अन्य विभागों के लोगों की तारीफ करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। बुधवार बहुत से फंसे हुए लोगों एयरलिफ्ट किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो भी प्रभावित हैं, उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जाए। पूर्व सीएम ने कहा कि वह पूरे मामले को अति शीघ्र केंद्र के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से राहत कार्य में तेजी लाने का आग्रह भी किया।
Recent Comments