News portals -सबकी खबर (नाहन) सिरमौर जिला में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सरकारी और निजी संपत्ति को लगातार खतरा पैदा हो गया है। सिरमौर जिला में बारिश ने 60 करोड़ से अधिक का नुकसान अभी तक कर दिया है। जिला मुख्यालय नाहन स्थित प्रदेश के जाने माने संस्कृत कालेजों में शुमार गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन को भी भारी बारिश से खतरा पैदा हो गया है। भारी बरसात के कारण महाविद्यालय के भवन के उपर मलबा गिरने का संकट मंडराया हुआ है। पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात के कारण महाविद्यालय भवन के साथ के ग्राउंड का डंगा गिर गया है, जिसके कारण भारी क्षति हुई है। डंगा गिरने से आधा ग्राउंड भी डंगे के गिरने की वजह से बह गया है तथा महाविद्यालय की आधी दीवार भी गिर गई है।इसके अलावा महाविद्यालय के भवन के उपर भी मलबा गिरने का खतरा बन गया है। गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संदीप शर्मा ने कहा कि इस भारी नुकसान का आंकलन करने के लिए एक महाविद्यालय कमेटी का गठन करके स्थानीय पटवार वृत्त के पटवारी से भी हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि साथ ही शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन को भी इस बाबत अवगत एवं सूचना प्रेषित कर दी है, ताकि समय से उचित प्रबंध कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि क्योंकि 18 जुलाई से महाविद्यालय में नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ होने वाली है। ऐसे में छात्रों को तथा यहां पर कार्यरत कर्मचारियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो इसकी व्यवस्था की।
Recent Comments