News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल सरकार ने डीजल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट को बढ़ा दिया है। प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी भरत खेड़ा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार डीजल पर वर्तमान में जो वैल्यू ऐडेड टैक्स 9.96 फ़ीसदी या 7.40 रुपए प्रति लीटर था, उसे बढ़ाकर 13.9 फ़ीसदी या 10.40 रुपए प्रति लीटर, जो भी अधिकतम हो, कर दिया गया है।
डीजल की नई दरें अब 14 जुलाई मध्य रात्रि से लागू होंगी। इस तरह अपने संसाधनों में बढ़ोतरी के लिए फैसले ले रही कांग्रेस सरकार ने वैट में वृद्धि की शुरुआत डीजल से की है। यह बढ़ोतरी करीब 3 रुपए प्रति लीटर की दर से होगी। हालांकि डीजल के रेट में होने वाली इस बढ़ोतरी से ढुलाई दरें बढ़ेंगी और खाद्य वस्तुओं पर भी महंगाई का असर पड़ेगा।
Recent Comments