Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 7, 2025

गांव दुगाना की शालिनी शर्मा ने आई आई एम कोलकाता से प्राप्त की एमबीए की डिग्री/शालिनी शर्मा ने यह मुकाम पाकर अपने माता-पिता व नाहन नवोदय विद्यालय एवं एनआईटी हमीरपुर का गौरव बढ़ाया ।

न्यूज़ पोर्टल : सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र के दुगाना की शालिनी शर्मा ने देश के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठान संस्थान आई आई एम कोलकाता से एमबीए की डिग्री प्राप्त करने से प्रदेश और  जिले का  नाम रोशन किया है ।

जानकारी के अनुसार शालिनी मूल रूप से दुगाना (खजूरी ) की एवं वर्तमान में ग्राम जान्दनियाँ, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश की रहेने वाली है । शालिनी शर्मा के पिता रमेश कुमार ओर माता मीरा शर्मा है । देश के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठान संस्थान आईआईएम कोलकाता से 6 मई 2019 को एमबीए की डिग्री प्राप्त की है तथा उसके पश्चात उसकी प्लेसमेंट एक नामी कंपनी में अच्छे पैकेज पर मुंबई में हुई है । शालिनी शर्मा के पिता एक भूतपूर्व सैनिक है तथा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश पुलिस के वायरलेस विंग में तैनात है, माता एक ग्रहणी है शालिनी शर्मा की प्राथमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन से टेन प्लस टू तक हुई है, लगातार 7 साल स्कूल में टॉपर की छात्रा रही है और 10*12 में साइंस की परीक्षा में 92 पॉइंट 3 प्रतिशत अंक से पास करके एन आई टी हमीरपुर से बीटेक की डिग्री है हासिल की । उसके पश्चात प्राइवेट नौकरी के साथ साथ कैट की परीक्षा की तैयारियां की ओर आई आई एम कोलकाता के लिए चयनित हुई ।

शालिनी शर्मा बचपन से ही माधवी छात्र होने के साथ-साथ खेल में भी टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर तक भाग लिया । शालिनी शर्मा ने शिक्षा के दौरान 12 देशों का भ्रमण किया जिसमें सिंगापुर, जापान एवं यूरोपीय देशों फ्रांस, इटली, बेल्जियम ,स्पेन, जर्मनी आदि शामिल है। शालिनी के परिवार में बड़ी बहन ने भी MSC micro bidogy की है तथा भाई एनआईटी हमीरपुर से m. Tech की डिग्री की शिक्षा ले रहा है ।शालिनी शर्मा ने यह मुकाम पाकर अपने माता-पिता व क्षेत्र नवोदय विद्यालय एवं एनआईटी हमीरपुर का गौरव बढ़ाया है। उसने इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों तथा मित्रों को दिया है। गिरीपार क्षेत्र के दुगाना की शालिनी शर्मा ने देश के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठान संस्थान आई आई एम कोलकाता से एमबीए की डिग्री प्राप्त करने से गिरीपार क्षेत्र मैं खुशी लेहर है।

Read Previous

पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत जामनीवाला के बाएँकुआं में किसान मोर्चा सम्मेलन हुवा सम्पन्न /मोदी सरकार में देश के जवानों ओर किसानों को सम्मान मिला हैं- सुखराम चौधरी ।

Read Next

शिलाई विधानसभा के विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने कोग्रस की और से शिमला संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाओ में कर्नल धनी राम शांडिल के लिय मांगे वोट |

Most Popular

error: Content is protected !!