Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 16, 2024

सिरमौर : करोड़पतियों के गांव मे 5 फुट गहरी झील में तब्दील ,खेतों में गोते लगा रहे ग्रामीण

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)  Heavy Rainfall के बाद सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं मे भारी जल भराव के चलते कुछ खेत 5 फुट तक गहरी झील में तब्दील हो गए हैं। रेणुकाजी बांध के डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस सबसे बड़े गांव के लोगों को जानकारी के अनुसार अब तक करीब 200 करोड़ ₹ की राशि मुआवजा राशि HPPCL अथवा सरकार से मिल चुकी है और इसलिए इसे करोड़पतियों का गांव भी कहा जाता है। इसी गांव से संबंध रखने वाले रेणुकाजी बांध संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर के अनुसार इस झील ने दर्जन भर ग्रामीणों की करीब 40 बीघा भूमि पर लगी मक्की, अदरक व अरबी जैसी फसलें भी बर्बाद कर दिया है। इसके बावजूद जमीन विद्युत विभाग के नाम होने के चलते यहां यहां Government अथवा Admission की और से मुआवजा नहीं दिया जाएगा। सप्ताह भर से स्थानीय युवा अथवा ग्रामीण बारिश रूकने पर गर्मी तेज होने के दौरान Swimming Pool की तरह यहां खूब गोते लगा रहे हैं और Water sports का आनंद उठा रहे हैं। गांव में पहली बार बनी 5 फुट तक गहरी इस बरसाती झील से हालांकि कुछ किसान चिंतित भी है, मगर कुछ युवा इसे आपदा में अवसर मान कर जमकर गोते लगा रहे हैं। कार्यवाहक SDM संगड़ाह प्रोमिला धिमान ने बताया कि, पटवारी इस झील का मुआयना कर चुके हैं, मगर जमीन HPPCL के नाम होने के चलते सीऊं व रेणुकाजी बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले अन्य गांवों के लोगों को नियमानुसार राहत अथवा मुआवजा जारी नहीं किया जा सकता। इसके अलावा नागरिक उपमंडल संगड़ाह में सप्ताह भर में Heavy Rainfall अथवा बाढ़ से प्रभावित 7 परिवारों को Immediate Relief जारी की जा चुकी है। कार्यवाहक SDM ने बताया कि, इनमें से 4 को जहां 5 से 20,000 ₹ तक की आर्थिक मदद की गई, वहीं शेष को तरपाल व राशन दिया गया है। उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव डुंगी में मंगलवार को भूस्खलन की चपेट में आने से जान गंवा चुकी 45 वर्षीय निर्मला देवी पति को जहां 20 हजार की राहत राशि जारी की गई । परिजनों व ग्रामीणों के मुताबिक निर्मला की जान जाने का मुख्य कारण उसे 108 Ambulance न मिलना रहा क्योंकि निजी गाड़ी में आक्सीजन की व्यवस्था नहीं हो सकी और Medical College नाहन पंहुचाए जाने तक उसने दम तोड दिया। 108 के सिरमौर के समन्वयक मनोज कोठारी ने उस दौरान जहां EMT द्वारा संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन Road बंद होने का हवाला देते हुए केस नहीं लिए जाने की बात कही, वहीं SDO PWD राजेश धीमान के अनुसार सड़क ठीक थी और 108 से किसी ने उन्हें सड़क के बारे में पूछा ही नहीं। बहरहाल भारी बारिश से सींऊ गांव में बनी डील चर्चा में है और ग्रामीणों को खड़े पानी से मक्खी मच्छर व बिमारियां फैलने का अंदेशा है।

Read Previous

कुल्लू में बादल फटने से एक की मौत ,2 अन्य घायल

Read Next

बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लुढकी,चालक समेत 19 लोग घायल ,घायलों में 18 महिलाएं

error: Content is protected !!