News portals-सबकी खबर (बिलासपुर ) चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे स्वारघाट के धारकांशी में दिल दहला देने वाला सडक़ हादसा पेश आया है। हादसे के दोरान कार में सवार दो युवकों और एक युवती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सचिन सिंह (26) पुत्र जयकरण निवासी साऊथ दिल्ली, पिंटू (26) पुत्र रवि नायक निवासी नई दिल्ली, खुशी गुप्ता (20) पुत्री भागीरथ गुप्ता निवासी शक्करपुर पूर्वी दिल्ली के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में करवाया है।पुलिस ने मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार ये यात्री दिल्ली नंबर कार से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। वहीं, स्वारघाट के समीप धारकांशी में सुबह करीब साढ़े चार बजे इनकी कार करीब 500 फुट गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिर गई। स्वारघाट थाना पुलिस प्रभारी राजेश वर्मा और उनकी टीम के एएसआई मनसू राम, हवलदार रिंपी, एनडीआरएफ स्वारघाट की टीम को गहरी खाई से शव निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया, तो दो युवकों के शव साथ में ही बरामद कर लिए गए। युवती के शव को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लंबे समय तक अभियान चलने के बाद तीसरा शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस प्रशासन की ओर से तीनों शवों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने इस मसले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, एसपी बिलासपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने खबर की पुष्टि की है।
Recent Comments