न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
विधानसभा क्षेत्र शिलाई में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रत्याशी सुरेश कश्यप कहा कि कांग्रेस देश विरोधी कानून को खत्म कर देश की सैना को कमजोर करना चाहते है यह बात भाजपा के शिमला लोकसभा क्षेत्र के प्रतयाशी सुरेश कश्यप ने सतोन में जनसभा को सम्भोदित करते हुवे कहा की केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत की छवि बढ़ाकर देश को तागतवर देश बनाया है साथ ही कहा की देश की सैना ने पाकिस्तान में घुसकर आंतकवादियों के ठिकाने तबाह किये और कांग्रेस पार्टी सैना से सबुत भागकर सैना का मनोबल कमजोर किया है इस लिये कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में करारा जबाब देकर नरेंद्र मोदी को दुबारा से देश प्रधानमंत्री बनाने में अपनी भागीदारी बढ़चढ़कर दे। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने गरीब जनता के लिये आयुष्मान स्वास्थ्य योजना किसानों के लिये किसान निधि सीधा किसानों के खाते में डाली गई है जिससे गरीब जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने जनता से आग्रह किया की शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भारी बढ़त देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें ।
इस मौके पर शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर, सतौन पंचायत प्रधान रजनीश चौहान, कुलदीप राणा, जगदीश तोमर, सुरेंद्र नेगी, राजेंद्र नेगी, पूर्ण ठाकुर, सतीश चौहान, सतीश शर्मा,अरविंद चौहान, तुलाराम शर्मा, महेंद्र ठाकुर, सुनील कपूर, शिवानी चौहान, रेणू नेगी, शिला चौहान, सुमित्रा चौहान, विशाल चौहान, नरेश चौहान आदि मौजूद थे।
पांच परिवार भाजपा में शामिल।
इस दौरान पांच परिवार कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल होने वाले सतौन पंचायत से रणजीत सिंह, पोका पंचायत से हरदियाल सिंह, जगदीश सिंह, मदन सिंह चौहान आदि शामिल हुये जिनका भाजपा प्रतयाशी सुरेश कश्यप ने फूलमाला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया
Recent Comments