News portals – सबकी खबर (केलांग ) भारतीय सेना का एक जवान पिछले करीब 18 दिनों से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता चल रहा है। बताया जा रहा है कि सैनिक अभी तक अपने मध्यप्रदेश स्थित पोस्टिंग स्थल नहीं पहुंचा है। परिजनों ने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज की है। गोरतलब हो कि भारतीय सेना के लद्दाख स्काउट्स में तैनात 25 वर्षीय सैनिक शेर सिंह पिछले 20 जुलाई से लापता हैं। लाहुल के उपमंडल उदयपुर के पिमल गांव से संबंध रखने वाले शेर सिंह करीब छह साल से भारतीय सेना के लद्दाख स्काउट्स में तैनात हैं। पिछले दिनों अवकाश पर घर आए थे और 18 जुलाई को घर से वापस लौट गए थे। 20 जुलाई को फोन करके शेर सिंह ने अपनी माता को बताया कि वह दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं, लेकिन उसके बाद सैनिक का कोई अतापता नहीं है। शेर सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है और अभी अविवाहित है।परिजनों को सैनिक बेटे के अपरहण की भी आशंका है। सैनिक के पिता लाल चंद ने बताया कि 18 जुलाई को घर से गया बेटा जब अपने पोस्टिंग स्थल पर नहीं पहुंचा, तो सैन्य अधिकारी ने परिजनों को इस संबंध में सूचना दी। उन्होंने बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट उदयपुर थाने में दी लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उनके बेटे का सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने विधायक रवि ठाकुर, डीसी और एसपी लाहुल स्पीति से भी मुलाकात की है। उधर ,उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि सैनिक के गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
Recent Comments