News portals -सबकी खबर (नाहन) आम लोगों की सुविधा के दृष्टिगत नाहन बाजार में गर्मियों में प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक तथा सर्दियों में सुबह 9 बजे से सायं 7 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला दण्डाधिकारी सुमित खिमटा ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं। इस संबंध में अलग से एक बैठक भी आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि नाहन शहर में यातायात का नियमन समय की मांग है और शहर वासियों को असुविधा से बचाने के लिए जरूरी है।सुमित खिमटा ने पुलिस को अनियमित यातायात की समस्या से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहनों की बाजार में अनावश्यक आवाजाही के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उधर, पुलिस प्रशासन खासकर दो पहिया वाहनों के बाजार में प्रवेश को लेकर सख्त हो गया है। कोई भी व्यक्ति किसी भी सड़क पर बिना हैलमेट के अथवा बिना लाइसेंस के या फिर नाबालिग है तो न केवल मोटा चालान होगा, बल्कि उल्लंघन करने पर सलाखों के पीछे भी जा सकता है। बता दें, कि बिना लाइसेंस के नाबालिग यदि वाहन चला रहा हो तो उसके अभिभावकों को 25 हजार चालान के साथ जेल तक हो सकती है।
जिला दण्डाधिकारी ने सड़क सुरक्षा क्लब तथा नगर परिषद को शहर के प्रमुख स्थानों पर स्पीड तथा वाहनों की टाईमिंग के साईन बोर्ड लगाने को कहा है। लोक निर्माण विभाग को भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्पीड के साइन बोर्ड स्थापित करने के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने शहर में सड़कों किनारे जहां-तहां पर वाहनों को पार्क करने को लेकर भी कड़ा रूख अख्तियार करते हुए पुलिस को ऐसे वाहनों को हटाने तथा इनका चालान करने को कहा है।
सुमित खिमटा ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में शिक्षित करने के लिये संबंधित विभागों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्कूल व कॉलेज के शिक्षणार्थियों, अभिभावकों, प्रबुद्धजनों तथा पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विशेषकर युवा चालक स्पीड सीमा का ख्याल नहीं रखते जिस कारण दूसरों के लिये भी परेशानी का सबब बनते हैं और साथ ही दुर्घटना का
भी अंदेशा बना रहता है।जिला दण्डाधिकारी ने कहा हालांकि शहर में कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गए हैं लेकिन और कैमरे लगाने के लिये उन्होंने नगर परिषद तथा पुलिस प्रशासन को कहा।
पार्किंग स्थलों का चयन एक माह में करें एसडीएम
उपायुक्त ने एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति को नाहन शहर में अगले एक माह के भीतर नई पार्किंग के निर्माण के लिये स्थलों का चयन करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिये धनराशि का प्रावधान कर लिया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, एसडीएम रजनेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोम दत, सड़क सुरक्षा से नरेन्द्र तोमर, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि प्रकाश जैन व एस. गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
Recent Comments