News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल में मानसून कहर बनकर बरस रहा है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश में बारिश में बाढ़, भू-स्खलन व पेड़ गिरने जैसी दुर्घटना हुई है । इन दुघटनाओं में हर रोज लोगों को मौत हो रही है। कई लोग घायल है, तो कई लापता है। सैकड़ों लोगों के आशियाने उजड़ गए है, लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला जानकारी के अनुसार हिमाचल में पिछले 24 घंटे में 357 प्रतिशत बारिश हुई है।
रविवार शाम से सोमवार शाम तक हिमाचल में 50.3 एमएम, जबकि 24 घंटे के भीतर सामान्य तौर पर हिमाचल प्रदेश में एक दिन में 11 एमएम बारिश होती है। ऐसे में पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में सामान्य से करीब पांच गुना ज्यादा बारिश हुई है। कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जबकि ऊना , स्पीति और किन्नौर जिला में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 169.9 एमएम, कांगड़ा के बाद मंडी जिला में सबसे ज्यादा 137.8 एमएम बारिश हुई है। हमीरपुर जिला में 119.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
20 तक छाए रहेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि हिमाचल में मौसम अभी सामान्य नहीं होगा। हिमाचल में 20 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। 18 अगस्त तक प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। लाहुल-स्पीति और ऊना जिला को छोडक़र बाकी सभी जिलों में आज भी बाढ़ का अलर्ट है।
Recent Comments