News portals-सबकी खबर ( रेणुकाजी ) हिमाचल Government द्वारा 1st July से 15 सितम्बर तक Mining activities पर रोक लगाए जाने के बावजूद प्रमुख धार्मिक स्थल Renukaji में Giri river में न केवल लीज एरिया जटोन बल्कि इससे 4 से 5 Kilometres दूर बड़ोन, ददाहू व गिरिपुल तक Illigal Mining ज़ारी है। Lease area से बाहर अवैध खनन की शिकायतें CM Helpline, Mining, Forest व Police Dipartment से कर चुके स्थानीय शख्स धीरेंद्र सिंह ने आज 1 Video statement जारी कर कहा कि, संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रभावशाली खनन माफिया के खिलाफ संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई। District Mining officer Sirmaur कुलभूषण शर्मा, DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल व DFO रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने कहा कि, समय-समय पर अवैध खनन करने वालों के चालान काटे जाते हैं। Mining Inspector लाल सिंह ने कहा कि, कल बड़ोन के समीप अवैध खनन के लिए इस्तेमाल हो रहे चोर रास्ते को JCB machine से बंद कर दिया जाएगा।
Recent Comments