News portals-सबकी खबर ( संगड़ाह ) सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले रतवा गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में Sirmauri Bharathari Gatha व अन्य पारम्परिक गीतों पर महिलाओं द्वारा किए गए आकर्षक Nati Folk Dance की दर्शकों ने खूब सराहना की। काफी लोगों ने अपने Mobile Camera से इसकी recording भी की। Giripaar क्षेत्र में जन्माष्टमी के अगले दिन Gugawal उत्सव धूमधाम से पारम्परिक अंदाज में मनाया जाता है और हरिपुरधार के साथ लगते गेहल पंचायत के रतवा गांव में भी यह पर्व मनाया गया। शुक्रवार को आयोजित इस पर्व में गूगा भक्तों द्वारा खुद को कौरड़े कहलाने वाली लोहे की जंजीरों से पीटे जाने की धार्मिक परंपरा काफी खतरनाक व रोमांचक समझी जाती है।
Recent Comments