News portals -सबकी खबर (रामपुर बुशहर) हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त पेंशनर्ज कल्याण संगठन रामपुर व रिकांगपिओ इकाई की मासिक बैठक बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर के कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता वीरभद्र सिंह कायथ ने की। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो बैठक एसीसी की प्रबंध निर्देशक के साथ हुई थी, उसे चरणबद्ध तरीके से लागू न होने पर रामपुर एवं रिकांगपिओं की इकाई रोष व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि पेंशन के बजट में स्थाई समाधान किया जाए और 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरों को पांच प्रतिशत, दस प्रतिशत एवं 15 प्रतिशत का वित्तीय लाभ अन्य विभागों के आधार पर दिया जाए। उन्होंने कहा कि पहली जनवरी 2016 से जो रिटायर हुए हैं तथा इससे पहले रिटायर हुए पेंशन भोगी कर्मचारियों को अन्य विभागों के आधार पर बढ़े हुए वेतन का भुगतान किया जाए, क्योंकि अन्य विभाग में एक किस्त जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल भुगतान जोकि 2022 से दिया है, उसका भी भुगतान किया जाए। पूर्व सरकार द्वारा संगठन के पदाधिकारियों के विरुद्ध छोटा शिमला में जो एफआईआर दर्ज करवाई गई है, उसे भी निरस्त किया जाए। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि ग्रेजयूटी का जो एरिया दे रहे हैं, जोकि 17 प्रतिशत के हिसाब से दिया जा रहा है, उसे भी वर्तमान रेशों में दिया जाए। इस बैठक में रामपुर, किन्नौर, आनी, कुमारसैन व निरमंड के पेंशन भोगियों ने भाग लिया। इस दौरान महासचिव होशियार सिंह जिस्टू, अतिरिक्त सचिव ओपी ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रताप वर्मा, प्रवक्ता गोपाल शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, मोतीलाल, मित्र देव गुप्ता, कृष्ण चंद, चमन लाल सहित अन्य परिवहन पेंशन भोगी उपस्थित रहे।
Recent Comments