News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में यातायात, पर्यटक एवं रेलवे पुलिस ने जावली के पास रेलवे ट्रैक के पास मिले शव के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी 48 घंटे में ही सुलझा ली है। टीटीआर पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को सनवारा के पास से गिरफ्तार किया है। बता दे कि गत सात सितंबर, 2023 को राजकीय रेलवे थाना शिमला में सूचना प्राप्त हुई कि मुकाम जावली नजद धर्मपुर जिला सोलन में रेलवे ट्रैक कालका से शिमला में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। थाना प्रभारी राजकीय रेलवे थाना शिमला उपनिरीक्षक जय किशन व उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह पुलिस दल के साथ मौका पर पहुंचे। सूचना मिलने के तुरंत बाद एआईजी टीटीआर संदीप धवल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीटीआर नरवीर सिंह राठौर भी मौके पर पहुंचे। उसके बाद एफएसएल बद्दी से विशेषज्ञ नरेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल से भिन्न-भिन्न साक्ष्य एकत्र किए।विस्तृत तौर पर अन्वेषण अमल में लाया गया मृतक की लाश को मौका पर शिनाख्त न हो सकी और शव को पोस्टमार्टम हेतु महर्षि मार्कंडेय मेडिकल कालेज कुमारहटीं को भेजा गया। हालात मौका एवं मृतक की लाश का निरीक्षण करने के पश्चात मामला हत्या का पाया जा रहा था, जिस कारण राजकीय रेलवे थाना शिमला में धारा 302 आईपीसी के तहत हत्या का मामला पंजीकृत किया गया। हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ सितंबर को इस हत्या में सनलिप्त आरोपी व्यक्ति सूरज पुत्र शेर सिंह निवासी जम्मू कश्मीर उम्र 28 साल को धर्मपुर सनवारा के पास गिरफ्तार किया। वहीं डीआईजी टीटीआर गुरुदेव चंद शर्मा ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में रह रहे प्रवासी मजदूर एवं किराएदारों का विवरण तैयार किया जाए।
Recent Comments