न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती का बयान, जिसमें सत्ती ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की। इस बयान को लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश है। शीघ्र ही कांग्रेस विरोध स्वरूप सड़कों पर उतरेगी। कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व शिलाई क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान , पूर्व विस् अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सोलंकी ने सयुंक्त बयान में कहा कि बीजेपी इस बयान पर अपना रुख स्पष्ट करें। नही तो जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर बीजेपी के खिलाफ सड़को पर उतरेगी। सत्ती सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं का घेराव करेगी उनका विरोध करेगी ।
हर्षवर्धन चौहान, जीआर मुसाफिर व सोलंकी ने कहा कि बीजेपी संस्कारों की बात करती है। लेकिन सत्ती के बयान ने बीजेपी के नेताओं की मानसिकता को ही जाहिर कर दिया है। सतपाल सत्ती सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी और देश की महिला शक्ति से टिप्पणी के लिए माफी मांगे।।बीजेपी के आला नेता इस बात पर अपना रुख साफ करें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मां बेटे के रिश्ते को अपमानित किया है । उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट हो गया है कि ये पार्टी कहती कुछ और है और करती कुछ और है । उन्होंने कहा सत्ती के मन की बात आज जब जुबान पर आयी तो ये सार्वजनिक भी हो गई। बीजेपी महिलायों को लेकर कितनी छोटी सोच रखती है ।
जिला कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती का मानसिक सन्तुलन बिगड़ गया हैं। उन्होंने कहा ऐसे बयान अनपढ़ जाहिल लोग देते है। बीजेपी के आला नेता ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएं। पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाये। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रवाद, सभ्यता और संस्कार की बात करने वाले पार्टी के अध्यक्ष को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती । सत्ती को तत्काल इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए । सत्ती अगर अपने बयान पर माफी नहीं मांगते तो इसके दूरगामी परिणाम भाजपा को भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसकी निंदा करती है और इसको लेकर जल्द ही रणनीति बना कर सड़क पर उतरेगी।
Recent Comments