News portals -सबकी खबर (शिमला) प्रदेश आए दिन बढ़़ रहे साईबर क्राईम को लेकर स्टेट सीआईडी साईबर सेल ने एडवाईजरी जारी की है। साईबर ठगों से बचने के लिए साईबर सेल द्वारा 16 बिंदुओं की एडवाईजरी जारी की गई है। अगर इन 16 साईबर क्राईम प्वाईंट को समझ लिया तो कभी नहीं होगा साईबर फ्रॉड नहीं होगा। साईबर सेल द्वारा जारी की गई एडवाईजरी के अनुसार सिम स्वेप फ्रॉड से सावधान रहें। किसी अंजान व्यक्ति के साथ व्यक्तिगत वित्तिय जानकारी सांझा न करें। स्कैमर आपके नाम पर फेक आईडी परूफ से सिम कार्ड प्राप्त कर सकता है। नई सिम कार्ड से ओटीपी प्राप्त करके शातिर आपके खाते से लेन देन कर सकता है। याद रखें सिम कार्ड बंद हो जाने पर तुरंत अपने मोबाईल आप्रेटर से संपर्क करें। इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे अपने सरकारी आईडी परूफ को सुरक्षित रखें और विभिन्न लेनदेन के लिए इन आईडी का उपयोग करते समय सतर्क रहें। फ्रॉड सिम खरीदने, बैंक अकाऊंट खोलने या आपके नाम पर लोन लेने के लिए शातिर, आपकी आईडी का उपयोग कर सकते हैं।
इसलिए सोशल मीडिया पर अपनी आईडी पोस्ट न करें, सार्वजनिक कंप्यूटर पर डाऊंनलोड किए गए ये गये डाकऊमेंट को डलीट करें। ऐसे ईमेल/एसएमएस से सावधान रहें, जो बताते हैं कि आपने बड़ी रकम की लॉटरी जीती है शातिर लॉटरी जीतने संबंधित ईमेस/एसएमएस का रिप्लाई न दे, न ही अपनी निजी जानकारी साक्षा करें, यह आपका बैंक खाता खाली कर सकते हंै। प्रोफाईल हैकिंग की घटना से बचने के लिए सभी खातों के लिए मल्टी फैक्टर एथैंटिफिकेशन का उपयोग करें। के्रडिट/डेबिट कार्ड फ्रॉड से सावधान रहें। अपना पिन, पासवर्ड, कार्ड नंबर, सीवीवी, ओटीपी किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें। वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर लोगों के मोबाईल पर ऐसे लिंकस भेजे जाते हैं, जिन पर क्लिक करने से आपके मोबाईल को रिमोट अक्सेस पर चलाया जा सकता है और उससे जरूरी जानकारी चुरा ली जाती है।
Recent Comments