News portals-सबकी खबर (शिमला ) प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। रविवार को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। प्रदेश में 25 के बाद मानसून के विदा होने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 25 से 30 सितंबर तक मौसम साफ रहेगा। धूप खिलने से तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। उधर, पहली से 24 सितंबर तक राज्य में सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। चंबा में 24, हमीरपुर 10, किन्नौर 64, कुल्लू 35, लाहुल-स्पीति 80, मंडी 48, शिमला 65, सिरमौर 34 और सोलन में सामान्य से 70 फीसदी कम बारिश हुई है। इस दौरान कांगड़ा में सबसे अधिक 228.2, ऊना 158.3 व बिलासपुर में 121.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
Recent Comments