Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

गिरिपार के अनिकेत पुंडीर बने कॉलेज केडर के सहायक प्रोफेसर,दुगाना गांव व अपने परिवार सहित पूरे सिरमौर का नाम किया रोशन

News portals-सबकी खबर (नाहन ) हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को घोषित हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में कॉलेज कैडर की कॉमर्स विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गए हैं । इस परीक्षा परिणाम में सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के दुगाना गांव से अनिकेत पुंडीर ने पहले ही प्रयास में कॉमर्स संकाय में कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल दुगाना गांव व अपने परिवार अपितु पूरे सिरमौर का नाम रोशन किया है । अनिकेत पुंडीर ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की लिखित व मौखिक परीक्षा को पहले ही प्रयास में उतीर्ण किया है।अनिकेत पुंडीर ने कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर साबित कर दिया है कि यदि उड़ान ऊंची हो तो मंजिलें कठिन परिश्रम से मिल सकती है ।बता दे कि अनिकेत पुंडीर मूल रूप से जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के दुगाना गांव के चतर सिंह पुंडीर व स्वर्गीय शांति पुंडीर के बेटे अनिकेत पुंडीर की जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटो में पूरी हुई उसके बाद अनिकेत पुंडीर ने डॉक्टर वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन से बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत कुरुक्षेत्रयूनिवर्सिटी से दिल्ली से एमकॉम व गुड़गांव के जाने माने स्काई लाइन बिजनेस स्कूल से एमबीए व पीजीपी फाइनेंस में ए ग्रेड डिग्री हासिल की है।वर्तमान में अनिकेत पुंडीर बैंकिंग सेक्टर में सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा अनिकेत पुंडीर ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में भी बतौर सहायक प्रोफेसर भी सेवाएं दी है । अनिकेत पुंडीर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से ही पीएचडी की पढ़ाई भी पूरी कर रहे हैं ।अनिकेत पुंडीर के कॉलेज केडर में सहायक प्रोफेसर कॉमर्स के पद पर चयनित होने से पूरे गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर है। तथा अनिकेत पुंडीर के साथ-साथ उसके परिजनों को बधाई देने वालों का भी ताता लगा हुआ है। उधर अनिकेत पुंडीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कुल देवता भगवान श्री परशुराम के अलावा दुगाना के तमाम ग्रामीणों के आशीर्वाद के साथ-साथ माता-पिता व तमाम रिश्तेदारों को संबंधियों को दिया है।

गौर होकर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में 27 व 4 अप्रैल 2022 को कॉलेज कैडर के 67 पदों के लिए आवेदन के अधिसूचना जारी की गई थी ।उसके पश्चात 21 मई 2023 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था ।67 पदों के लिए देशभर से 194 उम्मीदवारों का चयन पर्सनल टेस्ट के लिए हुआ था।पर्सनल टेस्ट 3 से 12 अक्टूबर तक लोक सेवा आयोग में आयोजित किए गए। जिसमें से 67 उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम की घोषणा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को की गई है ।इसमें सामान्य श्रेणी के 28 पदों में सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र के दुगाना गांव के अनिकेत पुंडीर का चयन भी हुआ है ।अनिकेत पुंडीर के पिता चतर सिंह पुंडीर हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभाग में सेवारत थे।

Read Previous

एशियन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता हिमाचली खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये प्रदान करेगी प्रदेश सरकारः विक्रमादित्य सिंह

Read Next

मुख्यमंत्री ने आपदा में बेहतर कार्य करने पर विभाग व अधिकारी किए सम्मानित

error: Content is protected !!